बेंगाबाद प्रखंड के लोधरा गांव में आग लगने से लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर हुई राख जिसमें कुछ कागजात भी


बिहार ।। झारखंड गिरीडीह बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत लुप्पी पंचायत के लोदरा गांव में राजेन्द्र यादव के घर मे आग लग जाने से करीब 2 लाख रुपये मूल्य की सम्पति जलकर राख हो गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोधरा गांव निवासी राजेन्द्र यादव के घर में सोमवार की रात्रि करीब 7:30 बजे अचानक शॉट शर्किट होने के कारण आग लग गई।जबतक घरवाले कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई।घर मे आग लगने पर घरवालों ने हो हल्ला किया।हल्ला करने के बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और धधकती आग को देखकर अग्निशमन वाहन को सूचना दिया और आग को बुझाने का प्रयास करते रहे।सूचना के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुँची तबतक ग्रामीणों के सहारे आग पर काबू पाया गया था।पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि इस घटना में घर में रहे पलंग,गोदरेज, जमीनी कागज, सर्टिफिकेट,LCD,तीन पंखा, कपड़ा, बिछावन, एक लाख पांच हजार नगद रुपये सहित सभी जलकर राख हो गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट