डीडीसी कुमार गौरव ने किया अचौक निरीक्षण मनरेगा में अधिकारियों की मिली कई शिकायत

अधौरा से उमाशंकर सिंह की रिपोर्ट

अधौरा(कैमूर)।। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में डी डी सी कुमार गौरव ने औचक निरीक्षण किया तथा चैनपुरा कर्मनाशा नदी पर लगभग तीन करोड़ नब्बे लाख रुपये की लागत से बन रहा पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।उसके पहले प्रखंड मुख्यालय पर मनरेगा कार्य में हो रही घोर अनियमितता को लेकर कई गांवों के मजदूरों ने डीडीसी को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि पहले तो मनरेगा के कोई भी अधिकारी पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते, सिर्फ मिटिंग कर भाग जाते हैं भभुआ ।और सभी रोजगार सेवक समबन्धित पंचायत में दो चार दलाल रखकर ठीकदारी के तर्ज पर कराते हैं कार्य तथा वह दलाल मजदूरों से घर बैठे विडडौल पर हस्ताक्षर कराकर उक्त मजबूरी की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा कर कर्मियों के हिस्से की राशि भभुआ पहुँचा देते हैं और राशि अपने गटक जाते हैं ।अगर इसकी जांच बैंक के एकाउंट से कराई जाय तो सभी पंचायतों के मजदूरों की मजदूरी राशि दो चार दलालों के हीं खाते में ट्रांसफर हुआ मिलेगा ।इसपर डी डी सी कुमार गौरव ने तत्काल जाँच कराने की बात मजदूरों से कही।उन्होंने पी ओ संजय सिन्हा व बीडीओ आलोक शर्मा से जांच करने का निर्देश दिया ।इस दौरान चैनपुरा नदी पर सिंचाई के लिए चेक डैम की निर्माण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया तथा डैम बनाने का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट