टैक्स वसूली निजीकरण निर्णय के खिलाफ राकांपा के असंगठित कामगार विभाग के कार्यकर्ताओं में आक्रोश ।

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका प्रशासन द्वारा घरपट्टी व नलपट्टी सहित अन्य मालमत्ता कर वसूली करने हेतु निजी कंपनी को ठेका देने का निर्णय लिया गया.जिसका प्रस्ताव भी हाल में हुई महासभा के दौरान पास हो चुका है. इस प्रस्ताव को मनपा प्रशासन ने आनन - फानन व चोर दरवाजे से लाकर महासभा में पास कराया गया है.इस प्रकार का गंभीर आरोप भी कई नगरसेवकों ने मनपा प्रशासन पर लगाया है.वही पर विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित जागरुक नागरिकों ने भी पास हुए प्रस्ताव पर पुनविचार करने की मांग कर रहे है। इसी क्रम में भिवंडी राकांपा शहर जिला अध्यक्ष (असंघटित कामगार विभाग) गयासुद्दीन अंसारी व उनके समर्थकों ने तीव्र विरोध करते हुए जल्द ही मनपा प्रशासन के खिलाफ मोर्चा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

बतादें कि भिवंडी पावर लूम उद्योग की नगरी है.इस व्यवसाय में पहले से ही मंदी चल रही है जिसके कारण पॉवर लूम व्यवसायियों की कमर टूटने के कगार पर है.वही पर शहर में पहले से से पावर बिजली सप्लाई तथा बिल वसूल करने का ठेका प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया है.बिजली सप्लाई करने वाली टोरेंट पावर कंपनी भी कपड़ा उद्योग की कमर तोड़ कर रखी हुई है अगर घर पट्टी व नल पट्टी सहित मनपा के अन्य संपत्ति कर का निजीकरण किया गया तो शहर के उद्योग धंधे पूरी तरह से बंद पड़ जायगा.जिसके कारण भारी संख्या में मजदूर भी बेरोजगार होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.इस प्रकार की संभावना भिवंडी शहर राकांपा जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक विभाग) गयासुद्दीन अंसारी ने व्यक्त किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट