खालिद इरफान खान बने राकांपा भिवंडी शहर वाहतूक संघटना के अध्यक्ष।

भिवंडी ।। गत दिनों राकांपा मध्यवर्तीय कार्यालय कल्याण रोड ,उत्सव गार्डन होटल के पास स्थित आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में खालिद इरफान खान को भिवंडी शहर वाहतूक संघटना के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इन्हें नियुक्ति पत्र भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने दिया. इसी कार्यक्रम में उपाध्यक्ष पद पर अली हुसेन मोहिम (ठाकुर) को भी नियुक्ति पत्र दिया है।भगवान टावरे ने खालिद इरफान खान व इनकी पूरी टीम को उज्जवलभविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी। उक्त अवसर पर अब्दुल जब्बार खाजी,एड सुनील पाटील, शहादत अंसारी,यूसुफ सोलापुरकर,अजहर खोजे,श्रीमती जयमाला पाटील, श्रीकांत चेत्तापल्ली,इर्शाद अंसारी,रेहान काजी,सदरे आलम,जहीरुद्दीन पटेल,बशीर पठान,कल्पेश शाह तथा रिक्शा चालक भारी संख्या में उपस्थित थे ।उक्त अवसर पर नवनियुक्त भिवंडी शहर वाहतूक संघटन अध्यक्ष खालिद इरफान खान ने कहा कि राकांपा ने मुझपर विश्वास करते हुए जो जिम्मेदारी दी मैं पूरी निष्ठा के साथ उसे निभाऊगा और पार्टी को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट