शिरोले ग्रामपंचायत उपसरपंच पद पर शिवसेना की हरिदिनी मते निर्विरोध निर्वाचित।

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के शिरोले ग्रुप ग्रामपंचायत के उपसरपंच पद पर शिवसेना की हरिदिनी जयदास मते निर्विरोध निर्वाचित हुई है.  शिरोले ग्रामपंचायत के उपसरपंच सुनील लोणे ने आपसी सहमति से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था.जिस कारण उक्त पद रिक्त था.उक्त रिक्त पद के लिए विशेष सभा आयोजित की गई थी.इसी सभा में हरिदिनी मते का केवल एक आवेदन आने के परिणामस्वरूप सरपंच पूनम गोडे ने इनके  निर्वाचित होने की घोषणा की।

शिरोले ग्रामपंचायत में श्रमजीवी संघटना व शिवसेना की सत्ता है जिस कारण गावं के विकास के लिए विरोध न करते हुए सभी सदस्यों ने एकत्रित होकर काम किया तो गांव का विकास तेज गति से होगा.इस प्रकार का विश्वास शुभेच्छा देते हुए श्रमजिवी संघटना के जिलाध्यक्ष अशोक सापटे ने  व्यक्त किया है।
उक्त विशेष सभा में उपसरपंच सुनील लोणे ,सदस्य चित्रा मते ,शोभा जाधव ,संगीता सवर, संजय मानकर ,अनंता गोड ,कृष्णा शेलार ग्रामसेवक जाधव ने नवनिर्वाचित उपसरपंच हरिदिनी मते का स्वागत किया.उसके बाद शुभेच्छा देने के लिए श्रमजीवी संघटना के जिलाध्यक्ष अशोक सापटे ,ग्रामीण शुभचिंतक भारी संख्या में उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट