शांति समिति की बैठक में बीडीओ ने लिया भाग

चांद ।। भूमि एवं आपसी विवाद हल करने के लिए शांति समिति की बैठक में बीडीओ ने भाग लिया। प्रत्येक शनिवार को थाने पर होने वाली शांति समिति की बैठक में भूमि एवं आपसी सहमति से विवाद हल करने का प्रयास किया जाता है। हल होता भी है। आमतौर पर शांति समिति की बैठक में अंचलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी भाग लेते हैं आज बीडीओ रवि रंजन ने शांति समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पंहुचे। उन्होंने आपसी सहमति से विवाद हल करने में मदद किया। अंचलाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि जिगिना एवं खैटी गाँव में भूमि विवाद को दोनों पक्षों के आपसी सहमति से हल किया गया। अंचलाधिकारी ने कहा कि धीरे धीरे शांति समिति की बैठक में लोगों का विश्वास एवं जागरूकता बढ़ने लगी है। शांति समिति की बैठक में सरकार का विशेष जोर होने पर पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है। शांति समिति की बैठक में पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने भी भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट