सहरसा में किया गया राजद विधायको का अभिनंदन समारोह

शमसुल होदा की रिपोर्ट सहरसा बिहार

सहरसा बिहार ।। सुपर मार्केट स्थित कला भवन में राजद के नव निर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह आयोजीत किया गया जिसमें पूर्व सांसद आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे शिवहर के राजद विधायक चेतन आनंद, सिंघेश्वर के राजद विधायक चंद्रहास चौपाल, बेलसंड के विधायक संजय गुप्ता का अभिनंदन राजद के द्वारा किया गया।इस दौरान शिवहर विधायक चेतन आनंद ने कहा की रोजगार का मुद्दा चुनाव में हमलोगों के द्वारा उठाया गया था जिसमें 10 लाख युवा को रोजगार देने की बात कही गई थी जिसके बाद सरकार ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही अगर 20 लाख युवा को रोजगार नही मिला तो सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठायेंगे और विपक्ष का भूमिका निभाने की बात भी उन्होंने कही।वहीं पूर्व सांसद लवली आनंद ने कही की नव निर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह है जिसमें लोगों का आपार जन सैलाब का समर्थन अभिनंदन समारोह में मीला।लोगों का व्यक्त करते हुये  इस समारोह के माध्यम से आगे की रणनीति पर भी विचार करने की बात कही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट