मॉर्निंग वॉक के टीम के सदस्यों ने किया प्रीति भोज

जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट


कैमूर (भभुआ)।। रामगढ़ स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के पीछे गोड़सरा पोखरा पर सूर्य मंदिर के पास नए साल के उपलक्ष में मॉर्निंग वाक टीम के सदस्यों के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी आने वाले नए साल के शुभ अवसर पर लिट्टी चोखा और खीर की व्यवस्था उनके द्वारा की गई इसमें मॉर्निंग वॉक टीम के सदस्यों के अलावा रामगढ़ के विधायक सुधाकर सिंह भी सम्मिलित हुए वही लगभग इस भोज में 200-250 लोगों ने लिट्टी चोखा और खीर का भरपूर आनंद उठाया मौके पर मौजूद रहे पंकज सिंह,राधेश्याम यादव,रुपेश चौधरी,सुशील चौधरी,जेपी सिंह,सुजीत वर्मा,मुन्ना गुप्ता,संतोष गुप्ता,संतोष सिंह, चौधरी,चुनमुन सिंह,विजय यादव बीडीसी,अजय ठाकुर इत्यादि।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट