9 वर्ष से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मलावर ।। महिला संबंधी गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मलावर की पुलिस टीम को करीब 9 वर्ष से फरार आरोपी को दबोच ने में सफलता हासिल हुई है।

जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को मिल रही लगातार सफलता के अंतर्गत थाना मलावर के अपराध क्रमांक 53/ 2011 धारा 363, 366-ए, 376 भा द वि के फरार आरोपी महेश मेवाड़ा निवासी ग्राम कोहलिया थाना आकोदिया  जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था आरोपी को तलाश करने हेतु 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई थी। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री एस.आर डंडोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मलावर उपनिरीक्षक अवधेश सिंह तोमर व उनकी टीम के द्वारा आरोपी को इंदौर की झुग्गी बस्तियों से गिरफ्तार किया गया आरोपी उक्त स्थान पर नाम बदल कर रह रहा था उसने दूसरे नाम का आधार कार्ड भी बनवा लिया था उक्त आरोपी की पकड़ धकड़ के लिए पुलिस के द्वारा एक जाल बिछाया गया जिसमें आरोपी फस गया पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 

संपूर्ण कार्यवाही में विशेष भूमिका उपनिरीक्षक अवधेश सिंह तोमर थाना प्रभारी मलावर, आरक्षक मुकेश पवैया, आरक्षक शिवराज यादव, आरक्षक संजय भार्गव एवं महिला आरक्षक मनीषा पाठक की रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट