शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य ने शासकीय विद्यालय को मॉडल के रूप में किया विकसित

मंडावर ।। हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार ओर 24 घण्टे स्कूल के प्रति अपनी सोंच ओर मेहनत करने वाले ग्रामीण लोगो को शिक्षा से जोड़ने वाले शासकीय हाई स्कूल खानपुरा के प्राचार्य बी एस परमार ने आज फ़िर एक नवाचार करते हुए 15 वर्ष पुराने भवन को नया रुय दे दिया है,आपको बता दे कि नरसिंहगढ ब्लॉक के तहत आने भैसाना संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल खानपुरा में नित नए नए गतिविधियों के साथ साथ भवन का रख रखाव ओर ग्रामीण लोगो को लगातार शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया जाता है साथ ही जब भी पालक मीटिंग होती है तब ग्रामीण पालक गणो को शिक्षा के साथ साथ उन्नत खेती ओर खेती को लाभ का धंदा बनाने हेतु खेती करने की जानकारी भी दी जाति है ,जिसका परिणाम गांव में देखा भी सकता है,इधर बात करे शासकिय स्कूल की तो ,गांव में वर्ष 2005 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाया गया लगभग तीन लाख रुपय की लागत से मिडिल स्कूल भवन ओर साथ में सोंचालय का निर्माण किया गया था,जिसमे लगातार स्कूल संचालित होता आ रहा था,वही वर्ष 2016-17 में शासकीय हाई स्कूल में उन्नयन हो गया,वही हाई स्कूल की का अलग भवन बना दिया गया था,वही वर्ष 2017 से हाई स्कूल के नए भवन प्रायमरी,मिडिल ओर हाई स्कूल सन्चालित किया जा रहा है,इधर मिडिल स्कूल के भवन की बात की जाए तो आज भी नए भवन को मात दे रहा है,जबकि ये सबको बता है कि प्रतिवर्ष विद्यालय में स्टेशनरी ओर रंगाई पुताई के लिये कितनी राशि आती है,एक वर्ष में मात्र 10 हजार रुपये ही आती, विधालय के शिक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विद्यालय परिषर एव शाला भवन को आकर्षक रूप में सजाया है। विद्यालय भवन में पुट्ठी कराकर अल्टीमा कम्पनी के कलर से भवन की पुताई कराई गई,वही पंखे भी वर्षों से व्यवस्थित लगे हुए ,महापुरुषों के चित्र, शिक्षाप्रद कोटेशन, बाहरी दीवारों पर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने वाले चित्र, कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के लिए चित्र एवं कोटेशन के साथ ही कक्षा कक्ष को बच्चों के लिए मनभावन रूप से तैयार किया गया है। ताकि शासकिय भवन हमेशा नया बना रहे और कभी भी स्कूल किसी के काम आ सकें। वही उसी समय का किचन सेट भी व्यवस्थित बना हुआ है,प्राचार्य बी एस परमार ने बताया कि विद्यालय भवन के सौंदर्यीकरण के साथ ही इस कोरोनाकाल में हम छात्रो के शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए भी सतत प्रयासरत है। हमारे विद्यालय के छात्र किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे इसी धेय्य के साथ योजना बनाकर मोहल्ला क्लास, एव ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मे वरिष्ठ शिक्षक  बालाप्रसाद यादव, कन्हैयालाल सूर्यवंशी, मोहनलाल चन्द्रवंशी ,अतिथि शिक्षक रामबाबु  भिलाला  , गजराज सिंह  उमठ,  रामचंदर यादव , राहुल कुमार चौधरी,  स्थानीय सहयोगी  सदस्य सरपंच  कन्हैयालाल दांगी, प्रेमनारायण गोया वाले, रामेश्वर पड़ीयार ,रामेश्वरः दांगी,राजेश दांगी, नेरा वाले गोकुल मकाना, कैलाश नारायण मकाना आदि लोगो का हमेशा तनमन ओर धन से सहयोग रहता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट