भिवंडी मनपा के 18 नगरसेवकों को नोटिस.05 जनवरी को हाजिर हो - कोकण आयुक्त

भिवंडी।। तीन साल पूर्व मनपा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल की थी.जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के नगरसेवक जावेद दलवी महापौर चुने गये.किन्तु जावेद दलवी के ढ़ाई साल कार्यकाल पूरा होने के बाद 18 नगरसेवकों ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा समर्पित कोणार्क विकास आघाडी के उम्मीदवार सौं प्रतिभा विलास पाटिल को मतदान कर उन्हें महापौर पद पर विजयी करवाया.जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रिषीका प्रदीप राका को मात मिली थी.कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व महापौर जावेद दलवी ने बागी 18 नगरसेवकों का पद रद्द करने के लिए कोकण आयुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी.जिसकी सुनवाई जारी है इसी क्रम में कोकण आयुक्त ने सभी 18 नगरसेवकों को 05 जनवरी को हाजिर रहने के लिए नोटिस जारी किया है जिसके कारण बागी नगरसेवकों में खलबली मची हुई है।

 कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले 18 नगरसेवकों ने पद बचाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में गत दिनों शामिल हुए है.वही पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाला साहेब थोरात इन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं.जिसके कारण कांग्रेस पक्ष के नेता अशोक भाई जगताप तीव्र नाराज़ होकर बागी नगरसेवक को सबक सिखाने तथा उनका पद रद्द करने के लिए जोरदार कवायद शुरू कर दी है.
           
कोकण आयुक्त ने सभी नगरसेवकों को बुलाकर उनके विचारों को सुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.वही पर 05 जनवरी को सभी दस्तावेजों को पूरा करने के बाद 05 जनवरी को हाजिर रहने के के लिए आदेश आयुक्त भाऊसाहेब मिसल ने दिया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट