देवीपुर थाना में सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक।

देवीपुर से विनय कुमार की रिपोर्ट 

बिहार ।। झारखंड देवघर देवीपुर में शानिवार को देवीपुर थाने में थाना प्रभारी रवि कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक जिसमे नए थाना प्रभारी हुए क्षेत्र की समस्या से अवगत।जिसमें बालू से संबंधित समस्या ,पशु तस्करों, अवैध शराब की जानकारी दी गई। साथ ही जल्द क्षेत्र

की समस्या को हल करने की करेंगे  तैयारी।

मोके पे थाना प्रभारी सहित JPS के अधिकारी

थाना मुंशी , सहित विभिन्न थाना के पुलिस उपस्थित थे। मोके पे नागेश्वर यादव भी उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट