चौमा व अमलार मे निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन



तलेन ।। रविवार को बावडी़खेडा़ उप खण्ड के चौमा  मे सुबह दोपहर 12  बजे व अमलार मंडल मे  2 बजै ,राष्टीय स्वंय सेवक संघ का पथ संचलन  निकला ।जिसमे  मंडल के सभी  सेकडो़ स्वंय सेवको ने  भाग लिया। चोमा मंडल मे बोद्दिक श्री मोहित जी राणा  नगर कार्यवाह पचोर के द्वारा व अमलार मे  बोद्दिक श्री संजय जी रुहेला  जिला धर्म जागरण प्रमुख के द्वारा दिया गया उन्होंने अपने बौद्धिक में कहा कि लगभग 492 साल के संघर्ष के बाद अब शुभ घडी़ आई जिसमे हमे हर हिंदु परिवार मे जाना है निधि संग्रह लिए आग्रह करना है व अधिक से अधिक राशी धन संग्रह कर  राम मंदिर निर्माण के लिए भेजना है   पथ संचलन की उक्त जानकारी  बावडीखेडा़ उपखण्ड कार्यवाह श्री कन्हैयालाल लववंशी ने दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट