बिजली के करंट लगने के कारण युवक की मौत, मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कामतघर परिसर स्थित बह्मनंद नगर ,गल्ली नंबर 29,अभिजीत भगत चाली के सामने, गल्ली में लगा मनपा के बिजली खंभे में करंट उतरने के कारण एक चौदह वर्षीय युवक की मौत 05 जुलाई 2020 को हुई थी.जिसका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही थी।

बतादें कि मनपा प्रशासन से अनुमति लिये बिना पुराने बिजली के खंभे में एक हाईलोजन बाँधा गया था.जिसके कारण बिजली खंभे में उतर गयी थी.इसी खंभे की चपेट में आकर कुमार प्रशांत प्रदीप माली (14) वर्षीय बालक की मृत्यु हो गयी थी। नारपोली ने मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में ब्राह्मनंद कामतघर निवासी साई चरण व्यंकटेश कोकुला (25) के खिलाफ 9 जनवरी को भादंवि के कलम 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गोसावी कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट