वाहन के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी कार जलकर हुई राख आग की लपट से मिस्त्री हुआ घायल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मरहिया मोड़ पर एक गैरेज में गाड़ी के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से गाड़ी जलकर राख हो  गई आग की लपट से मिस्त्री हुआ घायल सूत्रों के अनुसार डिंपल यादव ग्राम कुशहरीया  मरहिया मोड़ पर अपनी गाड़ी को बनवा रहे थे लेकिन किसी को यह ध्यान नहीं रहा कि गाड़ी की टंकी खुली हुई है। ज्यो ही गाड़ी का मिस्त्री गाड़ी में करंट चेक करने लगा उसी समय उसके उठे चिंगारी से गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। वही बगल में खड़ी  ज्ञान तिवारी  ग्राम धरहरा के स्कॉर्पियो भी आधा जल गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन गाड़ी में काम कर रहा मिस्त्री सुग्रीव आग की लपट से जल गया जिसका इलाज दुर्गावती के एक निजी क्लीनिक में समाचार लिखे जाने तक हो रहा था। इलाज यह घटना करीब 2:30 बजे के आसपास की हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट