पत्रकार के साथ मारपीट करने वाला प्रधान अजय कुमार और उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

जौनपुर सरपतहां - मदारीपुर भेेला का पूर्व प्रधान अजय कुमार के भ्रष्टाचार को उजागर करने से बौखलाए प्रधान ने दैनिक राष्ट्र साक्षी अखबार के विशेष संवाददाता राम नरेश प्रजापति को मारा पीटा, गाली गलौज किया। लिखित रूप से शिकायत करने के बाद सरपतहां थाने की पुलिस द्वारा दबिश देने की सूचना पर प्रधान अजय कुमार घर से फरार हो गया किंतु पत्रकार समाज कल्याण समिति, क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों तथा अन्य पत्रकारों के दबाव में आकर पुलिस ने प्रधान अजय कुमार और उसके साथी धर्मेंद्र कुमार उर्फ बिजली को धर दबोचा। गौरतलब हो कि पत्रकार राम नरेश प्रजापति शाम करीब 7 बज कर45 मिनट पर समोधपुर बाजार से लौट रहे थे तो  काशी गोमती ग्रामीण बैंक समोधपुर के सामने प्रधान और उसके साथी धर्मेंद्र कुमार उर्फ  बिजली ने मारा पीटा, गाली गलौज, अभद्रता किया तथा पत्रकार की मोबाइल भी तोड़ फोड़ डाला। पुलिस ने प्रधान और उसके साथी के विरुद्ध कई धाराओं 504 ,323 तथा 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रधान द्वारा गांव के विकास कार्यों में अनियमितता तथा भ्रष्टाचार में संलिप्तता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से लगातार की जा रही थी। पत्रकार द्वारा प्रधान के भ्रष्टाचार को उजागर करने पर बौखलाए प्रधान ने अपने साथी धर्मेंद्र कुमार उर्फ बिजली को साथ लेकर मारा पीटा। देश के चतुर्थ स्तंभ पर इस प्रकार के हमले से पत्रकार समाज कल्याण समिति तथा क्रांतिकारी पत्रकार परिषद व अन्य पत्रकारों में भारी आक्रोश तथा उबाल व्याप्त हो गया।  समाज के पीड़ितों, शोषितों की पीड़ा व समस्या तथा जनहित की खबर छापना और निष्पक्ष पत्रकारिता करना आज के समय में चुनौतीपूर्ण विषय बन गया है। भ्रष्ट प्रधान पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई करने पर शोषित, पीड़ित तथा प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार का शिकार हो चुके लोगों ने राहत की सांस ली है।

प्रधान के पक्षधर जुटे रहे उसे बचाने में, पत्रकारों ने भी कसी कमर

हालांकि भूतपूर्व प्रधान के समर्थकों ने उसे बचाने के लिए ऐड़ी चोटी का बल लगा दिया लेकिन पत्रकारों नें भी न्याय की मांग करते हुए उचित का पक्ष लेने को कहा जिसके बाद जांच में थानाध्यक्ष सरपतहां ने पाया कि अजय व धर्मेंद्र उर्फ बिजली दोषी हैं जिस पर उन्होंने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट