अति नक्सल प्रभावित चिहरा गांव में सामुदायिक पुलिसिग, एसपी ने किया कंबल और खेल सामग्री का वितरण

चकाई ।। थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित   गांव चिहरा में कम्यूनिटी पुलिसिंग का आयोजन किया गया।निर्धारित कार्यक्रम में पुलिस ने चिहरा गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन , मुफ्त में दवा , ठंड से बचाव के लिए कंबल , वस्त्र , मच्छरदानी , खाद्यान्न आदि का वितरण किया और उनसे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना। सम्बंधित अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण के लिए कारगर प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया।चिहरा गांव में कम्यूनिटी पुलिसिंग उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया। एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने मौके पर कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग से पुलिस और पब्लिक एक - दूसरे के करीब आते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा जगाना ही हमारी मंशा है। उन्होंने आगे कहा कि हम इसके जरिये माओवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें मुख्य धारा में शामिल कर नया समाज , नया राज्य और नया देश बनाना चाहते हैं।

एसपी श्री मंडल ने ग्रामीणों को शराब , जुआ आदि कुरीतियों से बचने का संदेश देते हुए कहा कि इससे समाज का पतन होता है।उन्होंने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई और खेल में रुचि लेकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभाएं। एसपी श्री मंडल ने समाज में अमन - चैन को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार , डीएसपी मुख्यालय लालबाबू यादव , डीएसपी लाइन आशीष कुमार सिंह , चकाई और चन्द्रमंडी के थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसे गरिमा प्रदान किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट