कल्याण पूर्व -बैक ऑफ बड़ोदा में लगी आग

कल्याण:-कल्याण पूर्व स्थित एक बैंक में कल रात अचानक आग लगने से परिसर में खलबली मच गयी। इस आगजनी में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन बैंक के अंदर का सामान जल कर पूरी तरह खाक हो गया है।
   मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व पूना लिंक रोड,संतोषी माता मंदिर के नजदीक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शुक्रवार रात नौ बजे के दरम्यान आग लग गई। घटना की खबर सुनते ही दमकल विभाग की दो गाड़िया घटनास्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रण करने की कोशिश में जुट गई।लगभग साढ़े दस बजे यानी कि डेढ़ घँटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सका।इस आगजनी में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर,एसी, डिपॉजिट मशीन सहित अन्य समान जलकर खाक हो गया। शॉर्टसर्किट के चलते आग लगने की खबर बताई जा रही है।फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट