ओम साईं राम मित्र मंडल द्वारा भंडारा, एवं सुंदरकांड सम्पन्न
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- Jan 16, 2021
- 336 views
कल्याण : चिंचपाड़ा गांव स्थित जयवंत मंगल सभागृह में शुक्रवार को ओम साईं राम मित्र मंडल द्वारा भंडारा, सत्यनारायण पूजा, सुंदरकांड एवं भजन का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब हो कि पिछले कई वर्षों से इस संस्था द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है।
शुक्रवार सुबह को जयवंत मंगल सभागृह में सर्वप्रथम सत्यनारायण भगवान की पूजा के उपरांत सुंदरकांड तथा शाम को गायक गायिका द्वारा मधुर संगीत के साथ भजन का श्रोताओं ने आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान कोविड के चलते सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। भंडारे में काफी संख्या में क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उल्हासनगर से धनंजय बोराडे, विजय उपाध्याय, नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे। मंडल के अध्यक्ष रामसिंह, भोलानाथ मौर्य, ओमप्रकाश चौबे, मोनू सिंह व जय दुबे नें आगंतुकों का साईं की तस्वीर देकर सत्कार किया तथा आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर