फिल्मों में हिरोइन बनने का सपना पाल कर घर से अकेली निकली नाबालिग लड़की, हाईवे पर मिली रोते हुए

भिवंडी।। मुंबई की मायानगरी का सपना देख रही एक नाबालिग युवती ने घर से बिना बताऐ ही बस द्वारा भिवंडी के राजनोली नाका पर पहुँच गयी.किन्तु राजनोली नाका पर पहुँचकर रह रोने लगी.रात में गश्त करने निकले कोन गांव पुलिस ने उक्त लकड़ी की आपबीती सुनकर हैरान हो गये.जिसे समझा बुझा कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य के मिर्जापुर जिले स्थित गांव लोहराजपुर, पोस्ट शेखा, थाना जमालपुर की रहने वाली एक नाबालिग युवती को मुंबई में हिरोइन बनना था.जिसके कारण वह अपने घर बीना बताऐ ही बस से भिवंडी के राजनोली नाका पहुँच गयी. किन्तु सुबह ही वह उड़ान पुल के नीचे रोने लगी.जिसकी जानकारी मिलने पर गश्त पर निकले कोन गांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जीवन शेरखाने ने उससे पूछताछ की. इस घटना की जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए नाबालिग युवती को कोन गांव पुलिस स्टेशन‌ ले आऐ तथा पूछताछ किया.उसके द्वारा मिली जानकारी पर उन्होंने जमालपुर पुलिस थाना से संपर्क किया तो वहाँ पर उक्त नाबालिग युवती की गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज थी.उक्त नाबालिग युवती के परिजनों से संपर्क कर उनको भिवंडी बुलाकर मां के हाथ नाबालिग युवती को सौंप दिया गया.इसी तरह शहर पुलिस ने भी एक मंदबुद्धि युवती के परिजनों की तलाश कर उसके परिवार को सौंप दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट