
भिवंडी में रेती माफियों पर महसूल विभाग की छापेमारी, अवैध रेती से पांच वाहन जब्त व सेक्सन पंप तथा बार्ज किये गये नष्ट्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 22, 2021
- 450 views
भिवंडी।। राज्य शासन ने रेती उत्खनन करने के लिए पाबंदी लागू कर रखा हुआ है.किन्तु रेती माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर खाड़ी,नदियों से अवैध रुप से रेती का उत्खनन कर शासन को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे है. कल्याण भिवंडी के खाड़ी से लोहे के बार्ज द्वारा रेती उत्खनन की गुप्त जानकारी ठाणे जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर को मिली थी.जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए उन्होंने भिवंडी प्रांत अधिकारी डाॅ. मोहन नंलदकर व तहसीलदार अधीक पाटिल को कार्रवाई करने के लिए आदेश दिया था.प्रांत अधिकारी व तहसीलदार के मार्गदर्शन में निवासी नायब तहसीलदार गोरख फडतर और खारबांव मंडल अधिकारी भास्कर टाकवेकर ,आदेश म्हात्रे ,तलाठी नरसुबा तुगावे ,शिवराज शिंदे ,गणेश बोडके,अविनाश राऊत आदि महसूल विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने गुरुवार रात्रि व शुक्रवार भोर में ही खाड़ी में पहरा देते हुए काल्हेर, कशेली,कोनगांव खाड़ी से रेती निकालकर ले जा रहे माल वाहक ट्रंको पर कार्रवाई किया. वही पर लगभग 30 लाख रुपये कीमत के तीन सेक्सन पंप व तीन बार्ज जप्त कर लिया गया.बतादें कि प्राइवेट पानी की नौका से उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जब्त किये गये सेक्सन पंप तथा बार्ज को किनारे लाकर गैंस कटर से काटकर नष्ट्र कर दिया गया.इस कार्रवाई में जब्त किये सभी पांच वाहनों को तहसीलदार प्रागड़ में रखा गया है. इस कार्रवाई से रेती माफियों में हडकंप मचा हुआ है।
रिपोर्टर