उधारी का पैसा नहीं देने के कारण फल विक्रेता को पीट पीटकर हत्या

भिवंडी।। भिवंडी शहर के वंजारपट्टी नाका, मेट्रो होटल के पास एक फल विक्रेता को पीट पीटकर हत्या करने की घटना घटित हुई है.निजामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है किन्तु हत्या कर फरार चल रहे आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी के लगभग 11 बजे के दरम्यान श्रीदेवी ज्वेलर्स के पास स्थित रिजवान सेठ के गाला में निजामुद्दीन हजरतद्दीन राईन फल विक्रेता ने अंसार उर्फ पप्पू मोहरम अली राईन तथा सद्दाम हुसैन अनवर अली राईन से स्ट्रॉबेरी व फल बिक्री करने के लिए उधार में लिये थे। जिसका पैसा मांगने गये अंसार उर्फ पप्पू व सद्दाम हुसैन के बीच उनका विवाद हो गया. जिसके कारण निजामुद्दीन हजरतद्दीन राईन ने उधारी का पैसा देने से इनकार कर दिया.जिससे नाराज़ होकर अंसार उर्फ पप्पू व सद्दाम हुसैन ने मिलकर लकड़ी के डंडे से निजामुद्दीन राईन पर हमला कर दिया.जिसमें उसकी मृत्यु हो गयी. निजामपुरा पुलिस ने मोहम्मद ताज छोट्टन राईन की शिकायत पर दोनों के खिलाफ भादंवि के कलम 302,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एन.एम.घोलकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट