इंटर स्तरीय विद्यालय में सामाजिक चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत इंटर विद्यालय कर्णपुरा के प्रांगण में सामाजिक चेतना अभियान  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रमोद सिंह ने किया। बताते चलें कि तेलंगाना के पूर्व डीजीपी बीके सिंह के नेतृत्व में एक सामाजिक चेतना अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक प्रखंड में एक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को दुर्गावती प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय करणपुरा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर पूर्व डीजीपी बीके सिंह ने प्रांगण में स्थित जयप्रकाश नारायण स्वर्गीय जगदीश बाबू एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने बताया कि मैं अपनी नौकरी से बी आरस लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चला रहा हूं।  समाज में शिक्षा स्वच्छता एवं आपसी भाईचारा कायम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अभाव में हमारे समाज का उत्थान संभव नहीं है। इस कार्यक्रम के विस्तार के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रखंड के बाद प्रत्येक गांव में एक कमेटी बनाई जाएगी जो गांव के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट