
नासिक से निकले किसानों को राजनोली नाका पर भोजन का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 24, 2021
- 441 views
भिवंडी।। देश भर के किसानों ने नये केन्द्रीय कृषि कायदा का विरोध कर रहे है.वही पर महाराष्ट्र के किसान 26 जनवरी को आज़ाद मैदान, मुंबई में एक विशाल रैली का आयोजन करेंगे.इसके साथ ही राजभवन का घेराव भी किया जायेगा.गौतलब हो कि किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक ढवले व डाॅ. अजित नवले के नेतृत्व में नासिक से मुंबई के लिए किसान वाहन रैली का आयोजन किया गया है.इस रैली में सैकड़ों गाडियां के साथ हजारों किसान शामिल है जिनका मुंबई नासिक हाइवे पर स्थित राजनोली नाका, कल्याण बायपास पर भिवंडी कामगार संघटना के प्रमुख सुनील चौहाण के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने स्वागत किया. इसके साथ साथ किसानों को चना चावल की खिचड़ी भी वितरित किया गया.इस अवसर पर सीटू कामगार संघटना,एआयएसएफ ,एवायेसेफ आदि संगठना सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष भगवान टावरे भी उपस्थित थे.सभी कार्यकर्ताओं ने रैली में शामिल सभी वाहनों में बैठे किसानों को दोपहर का भोजन पहुंचाने का प्रयास किया.दोपहर का भोजन करने के बाद किसान मुंबई दिशा की ओर प्रस्थान किये है.
रिपोर्टर