मतदाता दिवस के मौके पर बीएलओ ने बैग सदस्यों के साथ पैदल मार्च कर मतदाताओं को किया जागरूक
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 25, 2021
- 198 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। मतदाता दिवस के मौके पर प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।बीएलओ ने अपने अपने बूथों के पोषक क्षेत्र में पङने वाले बस्तियों में बैग सदस्यों के साथ पैदल मार्च निकाल लोगो के बीच जागरूकता फैलाई।बीएलओ सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वोट देने से लेकर वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाने तक कि प्रक्रिया से लोगो को अवगत कराया गया।साथ ही विविध प्ररूप भी ग्रहण किया गया।
रिपोर्टर