ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर लग्जरी गाड़ी लूटने वाले दो अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार

सुल्तानपुर  ।। ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर लग्जरी गाड़ी लूटने वाले दो अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार।अयोध्या कोतवाली पुलिस ने एनएच 28 हाईवे के सूर्या पैलेस के पास से किया गिरफ्तार।गिरफ्तार लुटेरे आर्यन झा नोएडा व संदीप गौड़ रहने वाला है प्रतापगढ़ का।एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 6200 रुपये नगद,दो घड़ी, 5 मोबाइल, 20 गोली ड्रीम10 टेबलेट, तीन आधार कार्ड, दो अदद वाहन नंबर प्लेट बरामद। फैजाबाद के नाका निवासी अरुण गुप्ता की कार भी  लूटी थी इन्हीं लुटेरों ने।अयोध्या के रामप्रस्थ होटल में  ठहरे दोनों लुटेरों ने एलएनटी का इंजीनियर बताकर बुक कराया था कार। पटना के एक होटल में बेहोशी की हालत में मिला था ड्राइवर।अयोध्या कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट