
लंबे समय से एक जगह जमे कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर- मुख्य विकास अधिकारी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 08, 2021
- 428 views
जौनपुर।
सुइथाकला विकास खण्ड के विद्यालयों के कायाकल्प की आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने सुइथाकला विकासखंड में एक ही स्थान पर जमे हुए अधिकारियों कर्मचारियों के ट्रांसफर की प्रगति के बारे में सवाल पूछे जाने पर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मार्च में आचार संहिता लागू होने से पहले जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की सूची तैयार करके उनका ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों के कायाकल्प की योजना को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। बीच में पंचायती राज विभाग की गति अन्य कार्यों जैसे पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि निर्माण में व्यस्तता के कारण धीमी हो गई थी लेकिन हमारा लक्ष्य है कि विद्यालयों के संतृप्तिकरण शत प्रतिशत हो जाएं। फरवरी माह में 1200 विद्यालयों को शासन द्वारा निर्धारित 14 पेरीमीटर में पूरे जनपद में संतृप्त किया जाए जिनमें से 600 विद्यालयों को संतृप्त किया जा चुका है। हमारा लक्ष्य है कि फरवरी माह में कुल 3200 विद्यालयों में से 1800 विद्यालयों को संतृप्त कर लेंगे। ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा विकास क्षेत्र के लोगों द्वारा जन सूचना देने में हीला हवाली तथा लापरवाही बरतने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जन सूचना के लिए जन सूचना अधिनियम में निर्देश जारी किया जाएगा यदि फिर भी जन सूचना नहीं दी जाती है तो कोई भी व्यक्ति आयोग में अपील कर सकता है। शौचालय के लिए गड्ढे खुदवा कर धनराशि आने का इंतजार कर रहे ऐसे लोगों के खाते से ग्राम प्रधानों द्वारा पहले से पैसा निकाल लेने के सवाल पर उन्होंने कहा की जिन गांवों में ऐसी समस्या है तो उसकी सूची हमें उपलब्ध करवाएं और उसका सत्यापन करवाया जाएगा जबकि प्रशासन अपने स्तर से शौचालयों का सत्यापन करवा रहा है। ऐसी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी द्वारा शौचालय की धनराशि ट्रांसफर नहीं की गई ऐसी समस्या ही ना आए इसके लिए मार्च में 24000 लोगों को धनराशि ट्रांसफर की गई। पुनः 10000 लाभार्थियों के खाते में सीधे शौचालय की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। विद्यालयों के कायाकल्प की आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश वर्मा, खंड विकास अधिकारी राम दरश यादव, विकासखंड के प्रधानाध्यापकगण, डॉ रणंजय सिंह, दुष्यंत मिश्र, सुधाकर सिंह, तथा ब्लॉक के सचिव सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर