
सरवली सरपंच पद पर संध्या चौधरी तथा उपसरपंच पद पर करण मार्के प्रचंड मतों से विजयी, दयानंद चोरघे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पर कांग्रेस की सत्ता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2021
- 763 views
भिवंडी।। तालुका के सरवली ग्राम पंचायत चुनाव में युवा नेते दयानंद चोरघे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने मारी बाजी है.ग्राम पंचायतत सरपंच पद पर संध्या नितेश चौधरी और उपसरपंच पद पर करण किशोर मार्के के प्रचंड मतों से विजयी हुए है.सरपंच -उपसरपंच पद के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी के रूप मे सचिन निले सहित ग्रामविकास अधिकारी व्यंकटी धोंडगे के नेतृत्व में एक विशेष सभा का आयोजन करवाकर चुनाव संपन्न हुआ.उक्त अवसर पर सरपंच पद के लिए संध्या नितेश चौधरी को 11 मत तथा उपसरपंचपद के लिए करण किशोर मार्के को 10 मत प्राप्त हुए तथा विजय प्राप्त किया है.सरपंच - उपसरपंच चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही नवनिर्वाचित सरपंच व उप सरपंच के समर्थकों द्वारा गुलाल उड़ाते हुए तथा फटाखा फोडकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
ग्राम पंचायत के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी के 08 सदस्यों की संख्याबल है.परन्तु सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में शिवसेना पार्टी के 03 सदस्यों के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को गुप्त मतदान कर समर्थन दिया.परिणामस्वरूप कांग्रेस ने सरवली ग्रामपंचायत पर निर्विवाद वर्चस्व प्राप्त की है.गौरतलब है कि दयानंद चोरघे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्राथमिकता दी है.जिस कारण निश्चित रूप से भविष्य में गावं का सर्वांगीण विकास करने में हम सफल होंगे इस प्रकार का मनोगत चोरघे ने व्यक्त किया है.उक्त अवसर पर युवा नेता विनोद ठाकरे, पूर्व सरपंच तुलशीराम पाटिल , दिनकर ठाकरे , मुकुंद चौधरी,कृ.उ.बा.स.संचालक प्रभाकर पाटिल, जय हिंद चौधरी,गणेश चौधरी,वरिष्ठ नेता मोतीराम चोरघे,अभिमन्यू पाटिल,युवा नेता सचिन ठाकरे, विद्याधर पाटिल आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर