महाबली हनुमान जी की तरह राम काज में जुट जायें लोग - गोरखनाथ बाबा

रामरथ यात्रा में लोगों ने श्रीराम जन्मभूमि निधि में दिया समर्पण ...


अमानीगंज, अयोध्या ।। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण एवं जन जागरण अभियान के तहत विधायक गोरखनाथ बाबा की सात दिवसीय "रामरथ'' यात्रा छठवें दिन अमानीगंज विकास खण्ड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंची। छठवें दिन बुधवार सुबह देवगाँव से निकली रामरथ यात्रा खण्ड़ासा, करिया का पुरवा चौराहा, अटेसर, अमरगंज बाजार होते हुए अमानीगंज बाजार पहुँची। अमरगंज एवं अमानीगंज बाजार में "रामरथ'' का भव्य स्वागत करते हुए प्रतीकात्मक मंदिर की आरती उतारी गई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रीराम जन्मभूमि निधि में समर्पण किया। 

गुरूवार को रामरथ यात्रा का अमरगंज बाजार पहुंचने पर उमानाथ पाण्डेय के नेतृत्व में बाजारवासियों ने भव्य स्वागत किया। अमरगंज में घटौली के देवेन्द्र तिवारी ने 5100, घटौली के हरीश तिवारी ने 5500, समाजसेवी भवानी फेर मिश्न ने 1100, रामदत्त तिवारी ने 1100, प्रधान जगदम्बा प्रसाद वर्मा ने 1100, प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप रावत ने 1100, सुरेश शुक्ला ने 1100, पूर्व प्रधान संतोष मिश्न ने 2100, मंझनपुर के अनुराग श्रीवास्तव ने 1100, शिक्षक भानु प्रताप सिंह ने 1100, रूपये के साथ-साथ बड़ी संख्या मे लोगों ने श्री राम जन्मभूमि निधि में अपनी ऐच्छिक धनराशि समर्पित की।

इसके बाद अमानीगंज बाजार पहुंचने पर प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बबलू व प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मदपुर बबलू सिंह के नेतृत्व में रथ यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। और रथ यात्रा के साथ बाजार में लोगों से श्री राम जन्मभूमि निधि में समर्पण भी कराया गया। गुरुवार को रथ यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने ऐच्छिक धनराशि श्री राम मंदिर निधि में समर्पित की।

 विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने ईष्ट भगवान राम के मंदिर निर्माण में सभी लोग समर्पण अवश्य करें । बड़े सौभाग्य से यह अवसर आया है। समाज के प्रत्येक वर्ग को रामकाज में आगे आना चाहिए। रामकाज के लिए रामसेवक उसी तरह जुट जाएं जैसे भगवान श्री राम के लिए हनुमान जी ने कार्य किया था। यात्रा के दौरान जगह-जगह रामरथ पर लोग पुष्प वर्षा कर स्वागत करते रहे।

इसके पूर्व बुधवार को कुमारगंज बाजार निवासी कसौंधन परिवार की 14 वर्षीय नित्या कसौंधन ने श्री राम निधि समर्पण एंव जनजागरण यात्रा में अपने गुल्लक का समर्पण किया । बिटिया के श्रीराम जी प्रति आस्था देख पूरे परिवार के सदस्यों ने समर्पण किया।

  रथयात्रा में प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, भवानी फेर मिश्न, उमानाथ पाण्डेय, शीतला बाजपेयी, बंशीधर द्विवेदी, अरुण द्विवेदी , शंभू सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिथि पवन सिंह, पंकज सिंह, रवीन्द्र पाण्डेय, रवि भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष अमानीगंज देवेंद्र सिंह, काशीराम पाण्डेय , अनिल मिश्रा हरीश तिवारी विवेक पांडे बब्बू, भाजपा नेता बब्बन शुक्ला, गंगादीन रावत, सतीश शुक्ला, संतोष मिश्न, अभिमन्यु मिश्रा, अखिलेश पांडे, देवभान दुबे, अखिलेश दुबे, योगेंद्र प्रताप सिंह, मोहित दुबे सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

       

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट