अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मोहानिया ने भभुआ को 6 रनों से हरा फाइनल में किया प्रवेश



कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़ शनिवार को रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हाई स्कूल के मैदान पर अंतराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मुकाबला में सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ और विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया के बीच खेला गया जिसमे मोहनिया ने भभुआ को 6 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।मोहनिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 130 रनों पर ऑल आउट हो गई।मोहनिया के तरफ से प्रिंस सिंह ने सबसे अधिक 12 बालों पर 30 रन बनाये।जबकि भभुआ के तरफ से  भानु पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए जवाब में भभुआ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी और इस तरह रोमांचक मैच में मोहनिया 6 रनों से जीता इस मुकाबले का शुभारंभ रामगढ़ पॉवर हॉउस सप्लाई के  एसडीओ आजाद सिंह, परमेश्वर सिंह,प्रिंस सिंह, अनय सिंह और छात्रसंघ अध्यक्ष दिलीप यादव ने फीता काट कर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह को बढ़ाया वही एसडीओ ने इस तरह के बेहतरीन खेल आयोजन कराने पर रॉयल क्रिकेट क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार न्यू रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष गुड़ु अग्रहरि द्वारा मोहनिया के हिमांशु को 23 रन और गेंदबाजी में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेने पर  दिया गया।इस मुकाबले में अम्पायरिंग की भूमिका में प्रियम चौबे और रणधीर सिंह रहे। मैच का आंखों देखा हाल अजय गुप्ता,संजय प्रेमी और दिनेश गुप्ता द्वारा लोगों को सुनाया गया। स्कोरिंग की भूमिका में आशिक और प्रिंस यादव रहे मौके पर  अभिजीत पांडे,अनुराग सिंह,दीपक यादव,धीरज सिंह,गुड़ु सिंह,रवि,सत्या तिवारी, अरुन,प्रीतम,शिवम,अंकित,तौफीक,भरततिवारी एवं रॉयल क्रिकेट क्लब के सदस्य सहित हजारों दर्शक थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट