गाँधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्रारम्भ

आज दिनांक 15 /2/2021 को गाँधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर प्रारम्भ हुआ। 

शिविरार्थियों को प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर गंतब्य स्थल की ओर रवाना किया।

शिविरार्थियों ने सर्वेश्वरी समुह मंदिर में पहुँचकर परिसर की सफाई की ।


विशेष शिविर के औपचारिक उद्घाटन सत्र में प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पाण्डेय ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम को व्यक्तित्व विकास का बहुत सुंदर प्लेटफॉर्म बताया तथा पढ़ाई लिखाई के साथ - साथ उन्नत एवं जाग्रित समाज की स्थापना में शिविरार्थियों की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला।इस अवसर पर कर्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ अविनाश वर्मा , डॉ अवधेश कुमार मिश्र एवं डॉ रमेश चन्द्र सिंह ,श्री अरविंद कुमार सिंह , डॉ लक्ष्मण सिंह ,डॉ नीलमणि सिंह,डॉ संदीप सिंह, डॉ उदय प्रताप सिंह ,श्री सत्य प्रकाश सिंह ,श्री बिन्द प्रताप सिंह ,श्री अखिलेश सिंह, आयुष मिश्रा, अतुल तिवारी,रितिक दुबे, साक्षी दीक्षित, सौम्या सिंह ,सेराज अहमद आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट