
कब्रिस्तान के बाउंड्रीवाल न बनाए जाने पर प्रदर्शन, पांच गांवों के लोगों ने जताई नाराजगी
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 15, 2021
- 456 views
आपसी-भाईचारा बनाए रखने के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण जरूरी-समाजसेवी रिंकू पंडित
3000 मुस्लिम की आबादी वाले गांव के अंदर मात्र एक मात्र कब्रिस्तान
जौनपुर । सिरकोनी विकास खंड के अहमदपुर में कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का निर्माण न होने से पांच गांव के मुस्लिमों में रोष है। जिसे लेकर पांच गांवों के मुस्लिमों ने समाजसेवी रिंकू पंडित की अगुवाई में प्रदर्शन किया। साथ ही सीएम से भी इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि जमीन को लेकर भविष्य में किसी प्रकार के विवाद न हो इसलिए कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का निर्माण जरूरी है। इसलिए प्रशासन इसका निर्माण कराए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 3000 मुस्लिम की आबादी वाले गांव के अंदर मात्र एक कब्रिस्तान है। यहां अहमदपुर, नाथूपुर, जगदीशपुर, बगिया के मुसलमान आते हैं। कब्रिस्तान के बगल दुसरे वर्ग के लोगों की जमीन है। ऐसे में दोनों वर्ग के लोग आपसी भाई-चारा बना रहे कि लिए कबिस्तान के बाउंड्रीवाल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन, जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण आज तक ऐसा नहीं हो सका है। जिसे लोग लोगों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। वहीं, समाजसेवी रिंकू पंडित ने कहा कि गांव के लोगों की मांग जायज है। मैं भी उनके समर्थन में सरकार से मांग करता हूं कि शीघ्र बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाए। इस दौरान रईस अहमद, सईद अहमद, इम्तियाज अहमद, इकबाल अहमद, मोहम्मद फैयाज उद्दीन करीमुद्दीन, कयामुद्दीन, नियाजउद्दीन, उलेमा काउंसिल यूथ जिलाध्यक्ष जौनपुर कमालुद्दीन आरयूसी भी उपस्थित थे
रिपोर्टर