अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस ने शव कब्जे में लिया

जौनपुर ।। रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों ने दुर्घटना में हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि गधौना गांव का संदीप दुबे पुत्र गिरीश चंद दुबे मिर्जापुर में रहकर रोजी-रोटी करता था।शनिवार की रात घर आया था गंधौना मार्ग के सामने मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन से उसकी दुर्घटना हो गई। सूचना पर पहुंची रामपुर थाने की 112 नंबर की पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए परिजनों के साथ युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के शव को परिजन घर ले आए सुबह दुर्घटना में युवक की हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर जमालापुर चौकी प्रभारी ईश्वर चंद्र त्रिपाठी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट