
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आओं कुछ पढ़ते हैं,ट्रस्ट पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 16, 2021
- 717 views
बाबा का बगीचा नोनार से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल
कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ स्थानीय प्रखंड के नोनार गांव में स्थान बाबा के बगीचा में आओं कुछ पढ़ते हैं ट्रस्ट पुस्तकालय का जिसका उद्घाटन सहुका पंचायत के पूर्व मुखिया देवेंद्रनरायण से ने फीता काटकर किया। इस ट्रस्ट का उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा में सुधार करना एवं शिक्षा के महत्व का प्रचार प्रसार करना और अलग-अलग गांव में पुस्तकालय खोलना धार्मिक सामाजिक इंजीनियरिंग विज्ञान को बढ़ावा देना नवयुवकों को नौकरी की सुविधा उपलब्धता में सहयोग करना कंप्यूटर एवं इंटरनेट के माध्यम से लोगों को जोड़ना अपने किसान भाइयों की सहायता करना शिक्षा के लिए सभी धर्म वर्ग के लोगों को जागरूक करना आपको बताते चलें कि यह बाबा के जो बगीचा है स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह और उनके पुत्र लल्लन सिंह और तथा उनके चार पौत्र इसी बगीचा में पढ़कर सभी नौकरी में है कार्यरत है जो कि संजय कुमार सिंह,सिविल इंजीनियर,संजीत कुमार सिंह शिक्षक,सुनील कुमार सिंह आईटीसी मैनेजर,राजीव कुमार सिंह बैंक मैनेजर,एवं उनकी पत्नी भी बैंक मैनेजर है इस शुभ अवसर पर लल्लन सिंह भूतपूर्व कर्नल,सहुका पंचायत के मुखिया देवेंद्र नारायण सिंह सुरेंद्र सिंह,राम सूरत सिंह,कामेश्वर सिंह रमेश सिंह,संजय कुमार सिंह,अजीत कुमार सिंह कमलेश सिंह रामाधार यादव,विकास पांडे प्रबुद्ध जन एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्टर