डीएम आर्यका अखौरी के निरीक्षण से मचा हड़कंप

भदोही ।। जनपद में आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्टेªट का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कार्यालय में हर एक पटलों पर जाकर सभी के कार्यो का जायजा ली। निरीक्षण के दौरान सहायक चकबन्दी अधिकारी बिना बताये ही कार्यालय में अनुपस्थित होने पर नवागत जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी ने कारण बताओं नोटिस जारी की। निरीक्षण के दौरान आयुध कार्यालय, जिला प्रोवेशन कार्यालय, सदर नजारत, खनन कार्यालय, खाद्य एवं औषधि कार्यालय, एस0एल0ओ0, अभिलेखागार, चकबन्दी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, कोषागार कार्यालय का निरीक्षण की। नवागत जिलाधिकारी महोदया ने निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं औषधि अधिकारी को निर्देश दी है कि लगातार खाद्य पदार्थो का चेकिग करते रहे, जैसे इस समय फल, एवं मिठाईयॉ, एवं दूध का रोजाना चेकिंग करते रहे। इनमे मिल रहे कमियों के प्रति कार्यवाही भी की जाय, नवागत जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी ने अभिलेखागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारी को निर्देश दी की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय, नवागत जिलाधिकारी महोदया ने कहा की एक शिकायती पत्रों का एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाय, जिसमें दो कम्प्यूटर आपरेटर रोजाना 12 घण्टा कन्ट्रोल रूम में बैठकर आने वाली शिकायती पत्रों का सम्बन्धित अधिकारियों से सुझाव लेकर शिकायत कर्ता को संतुष्ट करने का प्रयास करे। 

तत्पश्चात् नवागत जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी ने जनता दर्शन में आने वाले फरियादियों को सुनकर उनकी शिकायतो को तत्काल निस्तारण उन विभागों के अधिकारियों से मोबाइल फोन से बात कर उनकी शिकायतो का तत्काल निस्तारण कर रही है। एवं आने वाले शिकायतो में ज्यादातर मामले भूमि विवाद एवं पुलिस विभाग के सम्बन्धित प्रकरण रहेे। नवागत जिलाधिकारी महोदया आर्यका अखौरी ने सभी विभागो के अधिकारियों को सख्त निर्देश दी है कि अधिकारी अपने कार्यालय में 09ः30 से 12ः00बजें तक बैठकर आने वाले फरियादियों की शिकायतो को सुनकर उन शिकायतो को तत्काल निस्तारण करें।    


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट