जिलानी बिल्डिंग हादसे प्रकरण में सहायक आयुक्त सहित तीन गिरफ्तार

भिवंडी ।। भिवंडी परिक्षेत्र स्थित कामतघर गांव के पटेल कंपाउंड, घर क्रमांक 69, जिलानी बिल्डिंग 21 नवंबर 2020 को भोर में भरभराकर धराशायी हो गयी थी. इस बिल्डिंग हादसे में 38 रहिवासियों की मृत्यु तथा 23 रहिवासी घायल हुए थे.इस बिल्डिंग में कुल 24 कमरे थे.स्थानीय नारपोली पुलिस ने भादंवि के कलम 304(2),338,337 सहित एम आरटीपी कायदा कलम 52 प्रमाणे मामला दर्ज किया था.जिसकी जांच शुरू थी.

पुलिस जांच में पता चला कि इस बिल्डिंग का दूसरा और तीसरा मंजिला को अवैध रूप से मोहम्मद मुख्तार गुलाम रसूल फंडोल (76) ने बनाया था.किन्तु इमारत हादसे के दिन से वांछित था.वही पर आरोपी मुख्तार फंडोल ने न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दिया था.किन्तु न्यायालय ने अर्जी को खारिज कर दिया.अर्जी खारिज होने के बाद से वह फरार चल रहा था. कल यानी 17 फरवरी को उसके नये ठिकाने का पता पुलिस को मिला.जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल पहुँच कर गिरफ्तार कर लिया है.वही पर आरोपी को न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायाधीश ने इसे 3 मार्च तक न्यायालयीन हिरासत में भेज दिया है।

इसके साथ ही इस हादसे में जांच के दरमियान पता चला कि भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के तत्कालीन प्रभारी सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, बीट निरीक्षक सुनिल वगल तथा भू भाग लिपिक प्रफुल्ल प्रकाश तांबे भी दोषी पाये गयें। जिसके कारण पुलिस ने आज तीनों को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के समक्ष हाजिर किया.तीनों आरोपियों को न्यायालय ने 04 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.वही पर आगे की जांच भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक ( गुन्हे शाखा) रविन्द्र वाणी कर रहे है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट