चांद प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ़्तार पड़ी धीमी

 चांद (कैमूर)।। प्रखण्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ़्तार धीमी होने से लक्ष्य हासिल करना मुश्किल होता जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधि ओं के द्वारा आपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से आयुष्मान जन आरोग्य योजना रफ्तार पकड़ नहीं पा रही है। 4000 लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल होता जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार अभीतक कुल 250 आयुष्मान कार्ड ही बनाया जा सका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक चन्दन कुमार ने बताया कि चांद प्रखण्ड में कुल 4 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान कार्ड के योग्यता की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि जिन लाभुकों को आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत प्रधानमंत्री का पत्र आया है उन्हें ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। 2011 जनगणना के आधार पर क्रमवार से लाभु को का पहचान किया जाता है। आयुष्मान कार्ड की सफलता के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नोडल बनाया गया है। बीडीओ रवि रंजन के द्वारा सभी बारह पंचायत में कार्यपालक सहायक आशा एवं अन्य कर्मीयों की पंचायत कार्यालय पर प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के रफ्तार बहुत धीमी है। 16 फरवरी से कार्ड बनाये जाने की शुरुआत होने के बाद अभी 5 प्रतिशत भी कार्ड नही बनाया जा चुका है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा आपेक्षित सहयोग नहीं मिलने से महत्वाकांक्षी योजना रफ्तार पकड़ नहीं पा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट