परदेशी का ये गीत लोगो को करेगा जागरूक -रामबदन सिंह S.P. भदोही

भदोही ।। जनपद में यातायात नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिये तेज रफ्तार ना चलाये मोटर-कार देखिये याद रहे हो गीत का फिल्मांकन भोजपुरी गायक राजेश परदेशी की पूरी टीम द्वारा जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों पर किया गया सुबह जैसे ही परदेशी की यूनिट भदोही रजपुरा चौराहे पर पहुची तो लोगो का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा क्षेत्राधिकारी भदोही मयफोर्स शूटिंग में सहयोग करते नजर आए ततपश्चात टोल प्लाज़ा लाला नगर के पास गाने के कुछ भाग शूट किए गए जिसमे पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सहित भारी पुलिस बल की उपस्थिति रही परदेशी संग शुटिंग में S.P. भदोही भी प्रमुख भूमिका में नजर आए पुलिस अधीक्षक ने कहा यातायात पर आधारित राजेश परदेशी का ये गीत लोगों को जागरुक करने में काफी कारगर साबित होगा क्योकि संगीत एक ऐसा माध्यम है जिससे लोगों को बाते जल्दी समझ में आ जाती है राजेश परदेशी द्वारा किये जा रहे इस कार्य का पुलिस प्रशासन सराहना करता है इस मौके पर आर0 टी0 ओ0 अरुण कुमार, विकास कुमार,टेलेन्ट विस्टा,लल्ला लाल यादव शनि यादव,रानी,पूजा सोनाली,शिवदीप, गया प्रजापति, रामधनी,मुकेश,रामबाबू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट