तीन पत्ती जुगार खेलते हुए तीन गिरफ्तार। जुगार माफिया फरार।

भिवंडी।। भिवंडी शहर के धामणकर नाका रोड़ पर स्थित वह्राला देवी मंदिर के पास, हिरालाल सिंधी चाल के पीछे तीन पत्ती जुगार का अड्डा अवैध रूप से चलाया जा रहा था.जिसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस की एक टीम ने उक्त जगह पर छापा मारकर तीन पत्ती जुगार खेल रहे हितेश प्रवीण गोसराणी,श्रीकांत मल्लेशम गाजुला और दिपेन अशोक सुमारिया को गिरफ्तार कर लिया है.वही जुगार का अड्डा चलाने वाला गोपी नाम का व्यक्ति फरार हो गया.नारपोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुंबई जुगार प्रतिबंधक अधिनियम 1887 के कलम 12 अ प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस नाईक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट