किशन यादव हत्याकांड को लेकर यादव महासंघ ने की सीबीआई जांच की मांग

भदोही ।। अखिल भारतीय यादव महास॑घ के पदाधिकारी जनपद भदोही में जिलाधिकारी  महोदया आर्यका अखौरी जी को किशन यादव के हत्या के संदर्भ में ज्ञापन सौंप कर  सीबीआई जांच की मांग की है  । आपको बता दे कि जौनपुर के बक्शा थाने का मामला था किशन यादव को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया और रात में पुलिस की पिटाई के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां किशन को मृत घोषित किया गया।

हालांकि किशन यादव के ऊपर कोई मुकदमा नही था और पुलिसकर्मियों की गलती के कारण ऐसा हुआ जो किशन के  परिवार को दुःख झेलना पड़ रहा है । अभी भी मामला सुलझा नही है दो पुलिसकर्मियों को हिरासत में लिया गया जिनके ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज हुआ है जांच अभी भी चल रहा है 

जनपद भदोह के यादव महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा  जिलाधकारी को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग की गई है ।

ज्ञापन में श्याम धर यादव, एडवोकेट मुन्नर राम यादव, एडवोकेट सर्वेश कुमार यादव, श्याम कुमार यादव,राम चरन यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,भानु प्रताप यादव, क्रांतिकारी नेता रमेश चंद यादव (ददा), सन्तलाल यादव , प्रदीप यादव, विधान यादव,सोनू यादव,तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट