युवाओं के सहयोग से हर गाँव में होगा पुस्तकालय का निर्माण - जीत सेना केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा

झारखण्ड देवघर ।। जीत सेना का प्रथम स्थापना दिवस भव्य उत्साह पूर्वक  मोहनपुर प्रखंड के अन्तर्गत जमरो मैदान में  किया गया कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम जीत सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा, केंद्रीय उपाध्यक्ष पप्पू  यदुवंशी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू भारतीय , केंद्रीय प्रधान महासचिव  अधिराज यादव, केंद्रीय प्रवक्ता विजय यादव, जिला सचिव विक्की राउत, उप सचिव सुमित दुबे, युवा समाज सेवी सत्येन्द्र यादव, युवा समाज सेवी चमन एवं तमाम अतिथि गण और पदाधिकारी के शुभ हाथों दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं संगठन के जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों ने अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन संगठन की नींव रख गया था और संगठन को मजबूती से पूरे प्रदेश भर में विस्तार किया जाएगा एवं छात्र हित के शिक्षा मजबूती को लेकर ग्रामीण इलाके में विभिन्न जगहों पर लाइब्रेरी खोलने का निर्णय लिया गया है एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष पप्पू यदुवंशी ने सभी युवाओं को सत्यनिष्ठा से कर्तव्यों का पालन करते हुए देश सेवा की शपथ दिलाई। मौके पर विक्की राउत राजेश यादव पप्पू यादव सोनू कुमार, केशव यादव, पिंटू जी, प्रेम मंडल, नए सदस्य पंकज मंडल अजय ठाकुर सुधीर ठाकुर संतोष यादव प्रमोद यादव प्रदीप जी नीरज राम किशोर राय उत्तम कुमार श्रीकांत विष्णु विभूति ठाकुर फाल्गुनी यादव युवा समाजसेवी पिंटू यादव सदानंद यादव, अभी क्लासेस, मुरारी यादव, कुंदन ठाकुर , रोहित राज ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट