प्रभारी मंत्री ने रात्रिभोज में जनपद के विधायकों को किया सम्मानित

अयोध्या ।। जनपद के प्रभारी एवं पर्यटन धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने अयोध्या जिले के सभी विधायकों को रात्रिभोज में सम्मानित किया। इस दौरान हुई बैठक में आगामी पंचायत चुनाव पर गहन चर्चा की।

प्रभारी मंत्री ने सोमवार को अपने आवास 1/2 बटलर पैलेस कॉलोनी लखनऊ में जनपद के सभी विधायकों को रात्रि भोज में बुलाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। तथा उत्तर प्रदेश के बहुआयामी बजट की सभी को बधाई दी। प्रभारी मंत्री ने अयोध्या के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए भारी-भरकम बजट की प्रशंसा की। रात्रि भोज के बाद करीब एक घंटे तक चली महत्वपूर्ण बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई। इस मौके पर मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी, बीकापुर विधायक, शोभा सिंह चौहान होगा उनके प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट