एक परचून की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नईबस्ती गांव में एक परचून की दुकान में आग लग गयी। जिससे दुकान में रखा हुआ लाखों रुपया का सामान जलकर राख हो गया। वही आग की लपट में आने से आसपास के भी कई घर जल गये। आग लगने के बाद वहां पर ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इकट्ठा भीड़ के द्वारा पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग बुझती आग की चपेट में दुकान सहित आसपास के मकान आ गए। जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने से संजय राम, सदन राम, रामअवतार राम और राज मुनीराम का घर जलकर राख हो गया। वही आग लगने की सूचना पर पहुंचे दुर्गावती भाग 2 के वर्तमान जिला पार्षद सदस्य सह भावी जिला परिषद चेयरमैन के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पप्पू के द्वारा सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग का मदद किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट