राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 पर 23 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर )।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना क्षेत्र के खामीदौरा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 पर एक मोटरसाइकिल से उत्पाद विभाग की टीम ने काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। वही शराब लेकर जा रहे शराब तस्कर को भी उत्पाद विभाग की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर अक्षय कुमार सिंह पिता स्वर्गीय चंद्रभान सिंह ग्राम नसेज थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ का बताया जा रहा है। बताते चलें कि उत्पाद विभाग टीम के द्वारा प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही है एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल को उत्पाद विभाग के पुलिस के द्वारा रोका गया मोटर साइकिल को रोककर पुलिस के द्वारा उसका जांच किया गया तो उसके अंदर से  8pm टेट्रा पैक 180ml की 130 पीस अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस मोटरसाइकिल के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट