
रात भर चला जगराता माता पालकी में सवार हो निकली भक्तो को दर्शन देने ।
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Feb 28, 2021
- 387 views
भैंसवा माताजी
राजगढ़ जिले के भैंसवा माताजी में सदियों की परंपरा का निर्वहन करते हुए माघ पूर्णिमा की रात्रि को 9 बजे पश्चात पूर्ण विधि विधान के बिजासन माता की पालकी माता के मंदिर से उठाई गई ।
पालकी उठाने के पूर्व पुजारी परिवार द्वारा माता बिजासन की माह आरती की पहले पड़ाव पर हजारो भक्तो ने माता बिजासन की पालकी के दर्शन किये यही पर पालकी की प्रशासनिक पूजा sdm राकेश त्रिपाठी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह छावरी द्वारा की गई यह पर राजगढ़ ,झालावाड़ ,आगर,इंदौर से सारंगपुर से आये किन्नरों द्वारा अपने गुरु रुपाली मौसी राजगढ़ के नेतृत्व में , डोली में नृत्य की शुरुवात की ढोलक की थाप ओर मशाल की रोशनी में रात भर विभिन्न नगरों से आकर इन्होंने माता के भक्तो का भक्ति संगीत पर मनोरंजन किया तो दूसरी ओर भक्तो ने माता के चरणों मे अपनी मनोकामनाएं पूर्ति हेतु धोक लगाया तो दूसरी ओर भक्त इन किन्नरों से भी आशीर्वाद लेने को आतुर दिखे ।
पालकी जब मन्दिर से निकली तो ट्रस्ट समिति द्वारा भव्य रंगारंग आतिशबाजी की गई जो भक्तो के बीच आकर्षण का केंद्र रहा ।
माता आशीर्वाद लेने जिले के दूरस्थ अंचल सहित झालावाड़ ,सीहोर ,विदिशा,देवास, शाजापुर, गुना,इंदौर उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों व महाराष्ट्र राजस्थान ,गुजरात से हजारो महिला पुरुष यह पहुंचे थे ।
पालकी मेला सहित गांव में करीब तेरह जगह पर रुकी जहां किन्नरों ने नृत्य प्रस्तुत किया ओर ग्रमीणों सहित बाहर से आये माता के भक्तो व व्यपारियो द्वारा डोली की पूजन की गई वही गांव में जब डोली का प्रवेश हुवा तो डोली का फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
डोली व भक्तो की सुरक्षा sdop जोयस दास ,की उपस्थिति में लिमाचोहान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ,सारंगपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़, तलेन थाना प्रभारी दिनेश चौहान,सहायक उपनिरीक्षक सन्तोष राय ,प्रधान आरक्षक आनंदीलाल भिलाला,मानसिंह खराड़ी ,जितेंद्र सिंह भिलाला ,सहित तीनो थाने के पुलिस बल व जिले से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी ।
रात भर चले जगराते व डोली के दर्शन के साथ जनता द्वारा झूला झूलने के आनन्द लिए हजारो लोगो ने 26 पालकी वाली बड़े झूले में झूलने के साथ ब्रेकडरांस ,व टोरो टोरो में झूलने का लुफ्त उठाया जादू घर मे भी जादूगर के जादू देखने को भी भीड़ उमड़ी ।
माता बिजासन के दर्शन दिन भर व रात भर में करीब एक लाख लोगों से ज्यादा कर चुके थे वही सेकड़ो की तादाद में समूह के रूप में भक्तो ने पहुंच कर माता बिजासन के दरबार मे झंडा चढ़ाया झंडा चढ़ाने वाले भक्त दूरस्थ अंचल से पैदल ही माता के दरबार झंडा लेकर पहुंचे कई समूहों में युवाओ के साथ महिलाएं भी मंगल गीत गाते हुए यह पहुंची थी ।
ट्रस्ट समिति द्वारा माता के दर्शन को आने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यापक स्तर पर व्यवस्था की ओर मन्दिर प्रांगण में पर्याप्त बिजली व्यवस्था कर मन्दिर को डेकोरेशन कर सजाया गया था ।
डोली गांव स्थित मंदिर में सुबह पांच बजे पहुंची जहां पर पूजा आरती उपरांत पुनः 5,30 पर पहाड़ी स्थित मंदिर पहुंची जहां महाआरती में हजारों भक्त शामिल हुए ।
रिपोर्टर