
शैलेश तिवारी के जन्मदिन पर विशेष
- अरविंद मिश्रा 'निर्भीक'
- Feb 28, 2021
- 775 views
पत्रकारिता एवं मीडिया मार्केटिंग में निपुण पत्रकार शैलेश तिवारी का आज यानि 28 फरवरी को जन्मदिन है, शैलेश तिवारी की खूबियों की बात की जाय तो यह काफी प्रेरणादायक तथा अनुकरणीय है क्योंकि जब किसी व्यक्ति में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संवहन होता है तभी कोई व्यक्ति किसी के लिए प्रेरणास्रोत बनने का काम कर सकता है। शैलेश तिवारी काफी कम उम्र में ही काफी बड़े आघात का शिकार हुए और इस तरह उन्होंने अपनी माँ को खोया और एक माँ का कम उम्र में बिछड़ जाना ही यह तय कर देता है कि वह व्यक्ति संघर्ष के रास्तों पर चल पड़ा है शैलेश तिवारी के साथ भी कुछ इसी तरह हुआ और यह आपदा भी उन्हें पथ से विचलित नही कर सकी और आज वह पत्रकारिता के क्षेत्र में उच्च शिक्षित होने के साथ साथ पत्रकारिता और मार्केटिंग में दूर दृष्टि रखने के साथ नित सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
किसी विषय पर गहन अध्ययन उनका शौक है तथा विषय की गहनता को जानकर उसके निष्कर्ष पर पहुंचने की उनकी तत्परता को उनकी दैनिक बातचीत से जाना जा सकता है, मुद्दा राजनैतिक हो या सामाजिक सभी पर उनकी दूरदृष्टी की झलक देखी जा सकती है। शैलेश तिवारी की वाकपटुता के सभी कायल हैं जिसके कारण आप उन्हें हल्की मुस्कान के साथ बातचीत करते हुए नजरअंदाज नही कर सकते और बड़े ही सरल तर्कों के द्वारा आप उनकी बातों से सहमत हो जाते हैं इस उत्कृष्ट कला के वह पूर्ण धनी हैं।
दोस्तों तथा सामाजिक जीवन मे काफी भागदौड़ होने के बावजूद रिश्तों को निभाने में कोई कसर नही छोड़ते तथा कभी भले समय पर किसी व्यस्तता के कारण अगर वह आपके कार्यक्रम में नही पहुंचते लेकिन उनकी मृदुभाषा में क्षमा याचना करना आपको अवश्य उनके प्रति सम्मोहन में डाल देता है। सेवा भाव की उनकी भावनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण कोरोना काल मे देखने को मिलता है जब रात में भी जागकर असली कोरोना योद्दा के फर्ज को बखूबी अंजाम दिया फिर चाहे महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ अपने गांव लौटने वालों के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कर न केवल आम जनता को राहत पहुंचाई बल्कि दो राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बैठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शैलेश तिवारी एक सुंदर लेखनी के धनी हैं तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित विषय विशेष पर अपने व्याख्यान या लेखन द्वारा पुरस्कृत भी हो चुके हैं, इन दिनों यशोभूमि जैसे सर्वाधिक लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र में प्रत्येक रविवार "मेरा गांव" शीर्षक के माध्यम से वह निःस्वार्थ भाव से अपनी मेहनत के दम पर समाज मे अपना परचम लहराने वाले व्यक्तियों के बारे में लेख लिखकर समाज के अन्य लोगों को समाज के प्रति कर्तव्यों तथा समाज को प्रेरणा देकर आगे बढ़ाने का काम अपनी लेखनी के माध्यम से कर रहे हैं, इस तरह के लेखों की समाज को नितांत आवश्यकता है जिससे प्रेरणा लेकर यदि समाज के लोग आगे बढ़े तो उनका उत्साहवर्धन करने में भी शैलेश तिवारी सहायता के लिए निश्चित रूप से तत्पर रहेंगे।
मेरे प्रिय शैलेश तिवारी को भगवान स्वस्थ, मस्त एवं विचारशील बनाए रखें तथा समाज के उत्थान में हमेशा वह सक्रिय रहे यही मेरी तथा सभी मित्रों की तरफ से जन्मदिन की यह शुभकामना है।
अरविंद मिश्रा
रिपोर्टर