ड्रीम बुलियन के एमडी अंकित अग्रहरि को कुमारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुमारगंज, अयोध्या ।। जिले की बहुचर्चित चिटफंड कंपनी एलबीआरवाई (ड्रीम बुलियन) के एमडी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कोविड-19 के तहत पैरोल पर जेल से था बाहर कई थानों की पुलिस गिरफ्तारी के लिए कर रही थी प्रयास। पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा था उसी बीच मुखबिर ने थाना कुमारगंज पुलिस को सूचना दिया कि आधा दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहे  एलबीआरवाइ (ड्रीम बुलियन) के एमडी अंकित अग्रहरि किसी काम से फैजाबाद की ओर से कुमारगंज आ रहा हैं सूचना मिलते ही कुमारगंज पुलिस टीम थाना क्षेत्र के फैजाबाद रायबरेली राजमार्ग स्थित रमेश नगर दो नहरा पर घेराबंदी करते हुए फॉर्च्यनर गाड़ी यूपी 32-केपी-0116 के साथ अंकित अग्रहरि पुत्र लालचंद अग्रहरि निवासी लोहंगी धनपतगंज थान कूरेभार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया ।

क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि थाना कुमारगंज में अंकित अग्रहरि के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 131/20 धारा  406, 420, 467, 468 ,471, 504 ,506 आईपीसी व  मुकदमा अपराध संख्या 134/20 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 आईपीसी एवं अपराध संख्या 136/20 धारा 406, 420 ,467, 468, 471, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें अंकित अग्रहरि फरार चल रहा था रविवार की सुबह लगभग 6 बजे थाना क्षेत्र के रमेश नगर दो नहरा से कुमारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अंकित अग्रहरि के खिलाफ कुमारगंज पुलिस ने यू पी गैंगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही कर चुकी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट