१५० ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर के साथ एक गिरफ्तार

अमानीगंज, अयोध्या ।। खंडासा थाना क्षेत्र के अमरगंज बाजार के रामपुर गौहनियां मोड़ से शुक्रवार को १५० ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर के साथ एक युवक को खंडासा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना खण्डासा पुलिस टीम के उप निरीक्षक सुजीत कुमार व कांस्टेबल धनन्जय यादव द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरगंज बाजार के रामपुर गौहनिया जाने वाले मोड से कुछ दूरी पर १५० ग्राम अवैध डायजापाम पाउडर के साथ राकेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी मंझनपुर थाना खण्डासा अयोध्या को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

थानाध्यक्ष खंडासा के के यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट