भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा की विशेष सभा संपन्न
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 13, 2021
- 260 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के भिवंडी जिलाध्यक्ष रिजवान अ.शेख द्वारा दिनांक 12/3/2020 दिन शुक्रवार को सायंकाल 5 बजे समाजवादी पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय कोनाक॔ आरकेड बिल्डिंग दूसरा महला स्थित एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था.जिसका मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करना ,इसी विषय पर बिचार विमश॔ किया गया.इस काय॔क्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी पूव॔ विधान सभा के विधायक रईश कासम शेख ,रियाज आजमी पप्पू सपा प्रमुख महासचिव भिवंडी शहर उपस्थित थे.विगत दिनो भिवंडी शहर मजदूर सभा का गठन सपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक गोवंडी मुंबई अबू आसिम आजमी द्वारा किया गया था.उक्त काय॔क्रम को संबोधित करते हुये रईश शेख ने कहा कि भिवंडी शहर मजदूर बहुल शहर है.यहां पर मजदूरों के अनेक प्रकार कि समस्याएं है मजदूरों कि समस्याओं का समाधान करने के लिये आप सभी न्यायहित के लिये कार्य करते रहे जहां भी हमारी मदत की जरूरत होगी हम आपकी मदत के हर समय खडे है.काय॔क्रम के उपरांत जिसमें पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.जो इस प्रकार हैं उपाधयक्ष अजय किसन लाल केशरवानी,मो.असलम फैजाबादी,महासचिव मुुबारक मुमताज खान, प्रमुख महासचिव,सलीम अंसारी, सचिव जैश काम्बले ,शमीम अंसारी,राजेन्द्र लक्ष्मण पुजारी,शोनू छोटे लाल गुप्ता, काय॔कारिणी सदस्य दिलशाद गामा मोमिन,अम्मार अहमद अंसारी,मो.गुलशेर अकरम अली शेख,मो.आमिर गुडडू ,फहद हिसामुददीन अंसारी,उदय राज पाल,अतीउल्लाह शाह,नासिर खान,अमान अ.मंजूर अंसारी आदि को पदभार सौंपा गया.
रिपोर्टर