
शांतिनगर के जोशीचाल में रहने वाले दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट 05 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 14, 2021
- 495 views
भिवंडी।। शहर के शांतिनगर परिसर के जोशीचाल में लड़की से बात करने के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट करने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने दोनों पक्षों के 05 लोगों पर भादंवि के कलम 324,504 के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यासीन क्युम शेख के शिकायत पर फारूख खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही पर दूसरे पक्ष के फारूख सलीम खान ने कलीम,नसीम, सददाम व रशीद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है इस मारपीट में यासीन क्युम शेख तथा रशीद को चाकू लगने के कारण गंभीर रुप से जख्मी हुए है.आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक गायकवाड़ व पुलिस हवलदार बांबले कर रहे है।
रिपोर्टर